SSC – CGL फुल कोर्स गुरूस नोट्स 5 E-books में विभाजित है । जो की अंग्रेजी, गणित अवं रीजनिंग को ही पूरी तरह से कवर करता है ।
आइये जानते हैं की गुरूस नोट्स क्या है ? और किस प्रकार से विद्यार्थियों की सहायता करता हैं ?
1) गुरूस नोट्स SSC – CGL में सफल हुए विद्यार्थियों और उनको पढ़ाने वाले गुरुओं की वर्षों की मेहनत का निचोड़ है । इन्हे ख़ास रूप से SSC – CGL एग्जाम में अव्वल रहे छात्रों और मुख्य कोचिंग में कार्यकर्त गुरुओं के नोट्स से बनाया गया है ।
2) गुरूस नोट्स SSC में आने वाला पूरा सिलेबस कवर करते हैं । और कोनसा पोरशन (हिस्सा) SSC में कितना महत्वपूर्ण है यह जानने में भी गुरूस नोट्स बहुत ही मददगार साबित होते हैं
3) बिना कोचिंग के स्वम अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह नोट्स मार्गदर्शक हैं | इनसे पता चलता है की किस तरह से SSC के नोट्स तैयार करने हैं और भारत की बड़ी -2 कोचिंग में क्या पढ़ाया जा रहा हैं ।
4) अगर आप किसी SSC कोचिंग के विद्यार्थी हैं तो गुरूस नोट्स में आप जान पाएंगे की किस तरह से SSC Toppers नोट्स बनाते हैं
5) गुरूस नोट्स SSC एग्जाम के आखिरी समय में रिविज़न करने में भी बहुत ही मददगार साबित होते हैं
6) गुरूस नोट्स की ख़ास बात हैं इनकी क्वालिटी, हैंड राइटिंग और अंदर लिखित नोट्स ।
7) जहां छात्रों को लाखों रुपये रूम रेंट और कोचिंग की फीस में देने पड़ते हैं वहीँ गुरूस नोट्स मात्र Rs. 299/- में भारत की मुख्य कोचिंग के गुरुओं और वहा से निकले हुए SSC Toppers की मेहनत का छात्रों को उपलब्ध करवाता हैं ।
8) नोट्स खरीदने के लिए Buy Now का बटन दबाएं । BUY करते ही आप यह नोट्स इ-बुक के फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं |
9) ऑनलाइन पेमेंट करते ही आप नोट्स डाउनलोड कर पाएंगे और उन्हें प्रिंट भी करवा सकते हैं | अगर आप और जानकारी या सहायता चाहते हैं तो 7222007079 Whatsapp करें |
पाठ्यक्रम – नोट्स के सैंपल देखने के लिए नीचे दिए गए सब्जेक्ट के नाम पर क्लिक करें
भाग 1 – अंग्रेजी (241 Pages)
भाग 2 – रीजनिंग (241 Pages)
भाग 3, 4, 5 – गणित (264 Pages)
Reviews
There are no reviews yet.