सिविल सेवा मुख्या परीक्षा के लिए उत्तर कैसे लिखें?


हर साल लाखों छात्र यूपीएससी परीक्षा देते है पर उनमे से कुछ ही है जो उसे क्रैक कर पाते है| कई ऐसे छात्र है जो सोचते है की उन्होंने सारे सवालों के सही जवाब दिए है फिर भी उन्हें कम मार्क्स दिए गए है|पर ऐसा सोचना क्या वास्तव में सही है? बिलकुल नहीं, क्यों कि यूपीएससी यह नहीं देखता की आपने जवाब में क्या क्या लिखा है या आप उस विषय के बारे में कितना जानते है बल्कि यह देखता है की आपने सवाल का आकलन किस प्रकार किया है|

यह भी संभव है कि दबाव में आकर हमने ठीक से जवाब नहीं दिया या सवाल को सही तरीके से समझ नहीं पाए|यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में आपके आकलन शक्ति और सोच को परखने के लिए कई तरह के प्रश्न पूछे जाते है जिससे पता चलता है की आप अफसर बनने लायक हो या नहीं| आज हम आपको यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में किस प्रकार से उत्तर लिखे इसपे विषय में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे है|

सटीक उत्तर देने के लिए कुछ टिप्स 

दिए गए उत्तर का परिणाम प्रश्न का सही आकलन और कितने शब्दों में उत्तर अपेक्षित है इन दो बातों पर निर्भर करता है|सवालों को सही तरह से समझने के लिए उसमे छिपे ‘कीवर्ड’ पे ध्यान देना चाहिए| हर सवाल में एक एक विषय और एक या उससे ज्यादा निर्देश होते है| 

उदाहरण के तौर पे आइये एक सवाल को देखते है| मान लीजिये के परीक्षा में सवाल पूछा है की दूसरे विश्व युद्ध में जापान ने अमेरिका से दुश्मनी करके गलती की|इस विषय को जांचे|वास्तव में देखा जाये तो ये सवाल नहीं है बल्कि एक तथ्य है जिसको हमने जांचना है| अब यदि हम जवाब में जापान ने अमेरिका से कैसे दुश्मनी मोल ली और क्या क्या गलतियां की यह लिखते है तो परीक्षक हमे कम अंक देगा क्यों कि हमने जाँच करने के बजाय विश्लेषण पर ध्यान दिया है|

इसी प्रकार से यूपीएसी के सवाल में कई सारे निर्देश दिए जाते है जैसे की – ‘जाँच करें’, ‘टिप्पणी करें’, ‘विश्लेषण करें’, ‘मूल्यांकन करें’, ‘चर्चा करें’,’ आलोचनात्मक जाँच करें’, ‘आलोचनात्मक टिप्पणी’, ‘आलोचनात्मक विश्लेषण’और ‘मूल्यांकन’ आदि| 

इन सभी निर्देशों को सही से समझने और उसके हिसाब से उत्तर देने से आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है|कम समय में ज्यादा से ज्यादा उत्तर देने,जल्दी से सोचने की क्षमता को विकसित करने और दिए गए शब्द सीमा में उत्तर देने की जरुरत है जिसके लिए प्रतिदिन अभ्यास करना आवश्यक है|

प्रश्न पत्रिका में दिए गए सभी सूचनाओं को ठीक से पढ़े क्यों की इसमें हर साल कुछ बदलाव किए जा सकते है|

जवाब लिखने से पहले एक बार पूरे प्रश्न पत्रिका को ठीक से पढ़े| उसके लिए केवल 5 मिनट आप ले सकते है क्यों की मर्यादित है| उसके बाद उन सारे सवालों पर पेंसिल से निशान बनाये जिसका आप आसानी से उत्तर दे सकेंगे|

अब सबसे पहले उन सवालों पे ध्यान केंद्रित करें जो आपको अधिक अंक अर्जित करने में सहायता करेंगे| जवाब देने में हड़बड़ी न दिखाए| सवाल दो बार ठीक से पढ़े और उस सवाल के विषय और निर्देश को ठीक से समझे| लिखने से पहले एक बार उत्तर के प्रारूप को मन में तैयार करें जिससे आप सटीक जवाब दे सकेंगे|

जवाब सरल भाषा में दीजिए|अलंकारिक भाषा का उपयोग करने से बचे और शार्ट फॉर्म्स और जार्गन्स का प्रयोग करने से भी बचे|

इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आप यूपीएससी के मुख्य परीक्षा के लिए रणनीति बना सकते है|इसके अलावा आपको करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और विज्ञान से जुड़े सभी विषयों का गहन अध्ययन चाहिए जिससे आप ज्यादा से ज्यादा जवाब दे पाए| सवाल के सही अर्थ को समझे और सटीक जवाब देकर यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करें|

You might also enjoy